समरसता तहडी भोज कार्यक्रम से आपसी प्रेम व भाईचारा मजबूत होता है

समरसता तहडी भोज कार्यक्रम से आपसी प्रेम व भाईचारा मजबूत होता है

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।कस्बा बदोसरांय चौराहे पर नेता भाजपा आशीष अवस्थी ने विशाल तहडी समरसता भोज का आयोजन किया गया।जिसका शुभारम्भ माया अवस्थी ने किया। बुधवार को कस्बा बदोसरांय मुख्य चौराहे पर भाजपा नेता आशीष कुमार अवस्थी द्वारा आयोजित तहडी समरसता भोज का शुभारंभ माया अवस्थी ने किया।इस मौके पर विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सिद्धार्थ अवस्थी,संजय तिवारी आदि नेताओं ने तहडी समरसता भोज के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की इस तरह के आयोजनों से आपसी भाईचारा मजबूत होता है। इस मौके पर अश्वनी कुमार यादव ज्योती गुप्ता जयशंकर पाण्डेय प्रमोद गुप्ता,महेश त्रिवेदी पन्डित कृण्णा नंद अवस्थी सन्तोष अवस्थी एडवोकेट सौरभ पांडेय रमेश्वर दास राम चन्द्र दास विन्दे लोधी महावीर,अयाजुद्दीन विजय नाग रमेश कुमार तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने समरसता तहडी भोज प्रसाद ग्रहण कर अपने को कृतार्थ किया। कार्यक्रम का संचालन सज्जदानंद अवस्थी ने किया।