संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में 510 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी गई

संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में 510 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी गई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की ओ पी डी में 510 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी गई।सी एम एस डाक्टर ए के प्रियदर्शी ने ओ पी डी का निरीक्षण किया गार्ड व सफाई कर्मियों को अस्पताल को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की ओ पी डी में 510 नये व पुराने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया जिसमें बुखार, जुकाम,स्वांस आंख नाक कान गला,हड्डी रोग के मरीजों को दवायें दी गई है। डाक्टर गौरव नारायन, डाक्टर तथीर फातिमा, डाक्टर अविनाश कुमार उपाध्याय डाक्टर धीरेन्द्र पटेल, डाक्टर अजीत सिंह, डाक्टर एम के गुप्ता, डाक्टर तथीर फातिमा डाक्टर ए के पान्डेय आदि चिकित्सकों ने उपचार किया।