विमला देवी डिग्री कॉलेज स्मारक महाविद्यालय, जगदीश खजूरी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। जगदीश खजूरी – विमला देवी डिग्री कॉलेज स्मारक महाविद्यालय में दीपावली के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सृजनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। विभिन्न रंगों एवं डिज़ाइनों से सजी रंगोलियों ने पूरे परिसर का वातावरण मनमोहक बना दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे तथा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए निर्णायकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करने की घोषणा की। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति जागरूकता एवं सामूहिक भावना को प्रोत्साहित करना था।