वन प्रभागीय जुगैल रेंज मां मंत्री संजीव गोंड द्वारा जुगैल में वृक्षारोपण किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र। थाना जुगैल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जुगैल खांस उच्च माध्यमिक विद्यालय में वन विभाग द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उतर प्रदेश सरकार समाज कल्याण राज्यमंत्री माननीय संजीव कुमार गोंड द्वारा वृक्षारोपण किया गया। मां0 मंत्री जी ने सम्बोधित करते कहां कि मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 17 सितम्बर को जन्मदिन के बाद से 2 अक्टूबर तक पुरे देश में कार्यक्रम किया जा रहा है इस दौरान पं दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती का कार्यक्रम वन प्रभागीय ओबरा द्वारा ग्राम जुगैल किया गया और जुगैल को कस्तुरवा गांधी विधालय जुगैल इंटर तक कर दिया गया। और बेलगडी में भी इंटर कालेज का निर्माण किया जा रहा है।ग्राम प्रधान जुगैल प्रतिनिधि दिनेश यादव ने सम्बोधित करते कहां कि हमारा क्षेत्र जुगैल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यहां शिक्षा का बहुत आभाव है मां मंत्री जी व डीएफओ ओबरा को अवगत कराते हुए। कहा कि इंटर कॉलेज के लिए जमीन कि कमी के कारण विद्यालय निर्माण नहीं हो पा रहा है वन विभाग कि जमीन के लिए अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी,मंडल अध्यक्ष चोपन भगवान दास केशरी,पुर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,सत्याकेशरी,कालिचरण,डीएफओ ओबरा दिलीप कुमार तिवारी, एसडीओ वन विभाग मयंक पांडे, वन क्षेत्राधिकारी जुगैल अवधेश कुमार सिंह, वन क्षेत्राधिकारी डाला इन्दपाल, वन क्षेत्राधिकारी तरिया प्रेम लाल गुप्ता, वन दरोगा, इन्दल कुमार मौर्य,विनोद कुमार, रविन्द्र कुमार,श्याम नंदन पांडे, अविनाश सिंह,सुशांत कुमार, सुदर्शन प्रसाद,अभिषेक सिंह, शौरभ उपाध्याय,अंकित कुमार, राजेंद्र प्रसाद पाल, राजकिशोर यादव, बृजनंदन यादव,अरविंद सिंह,थाना प्रभारी जुगैल नागेश सिंह सहित सौकडो ग्रामीण व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।