राष्ट्रीय जनमानस पार्टी की बैठक श्रीकोटवाधाम स्थित केन्द्रीय कार्यालय में हुई

राष्ट्रीय जनमानस पार्टी की बैठक श्रीकोटवाधाम स्थित केन्द्रीय कार्यालय में हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। राष्ट्रीय जनमानस पार्टी की मासिक बैठक केंद्रीय कार्यालय श्री कोटवाधाम में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता महंत अखिलेश दास और संचालन अनिल कुमार यादव ने किया। बैठक के विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले मणि परिवार के सुप्रसिद्ध समाजसेवी पंडित श्याम बिहारी मणि त्रिपाठी रहे। सर्वप्रथम उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सत्यनाम शरण दास ने कहा कि भारत की सामाजिक संरचना में सदियों से दलित, आदिवासी, पिछड़े व अल्पसंख्यक समुदाय सबसे अधिक उत्पीड़न का शिकार रहे हैं। मुख्यधारा की पार्टियाँ चाहे वे वामपंथी हों, दक्षिणपंथी हों या मध्यवर्ती, इनके हितों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती आई हैं। वादे तो बहुत किए जाते हैं, लेकिन सशक्तिकरण, सम्मान और समान भागीदारी का वास्तविक हक इन समुदायों को कभी नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि ऐसे में राष्ट्रीय जनमानस पार्टी (राजपा) एक नई उम्मीद बनकर उभरी है। यह पार्टी मूल रूप से उन वंचित तबकों के लिए बनाई गई है जो सदियों से व्यवस्था के बाहर छूटे रहे। पार्टी संस्थापक रामदत्त रावत ने कहा कि राजपा का मूल मंत्र है सच्चा सामाजिक न्याय, आर्थिक समानता और राजनीतिक प्रतिनिधित्व। यह पार्टी न केवल संवैधानिक आरक्षण की रक्षा करती है, बल्कि उसके प्रभावी क्रियान्वयन, भूमि सुधार, शिक्षा-रोजगार में प्राथमिकता और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ कठोर कानून की वकालत करती है। विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध समाजसेवी पंडित श्याम बिहारी मणि त्रिपाठी ने कहा कि राजपा का मानना है कि जब तक दलित -आदिवासी -पिछड़े समाज की अपनी स्वतंत्र, मजबूत आवाज नहीं बनेगी, तब तक कोई भी गठबंधन या मुख्यधारा की पार्टी उनके लिए स्थायी समाधान नहीं ला सकती। यह पार्टी जातिगत उत्पीड़न, आर्थिक शोषण और सांस्कृतिक बहिष्कार के खिलाफ एकजुट संघर्ष का प्रतीक है। पार्टी प्रवक्ता अनिल कुमार यादव ने कहा कि आज का समय बदलाव का है। वंचित समुदायों को अब अपनी ताकत पहचानने और एकजुट होकर अपनी पार्टी के माध्यम से सत्ता में भागीदारी की जरूरत है। कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनमानस पार्टी (राजपा) ही वह मंच है जहाँ दवित, शोषित, वंचित, समुदायों का भविष्य सुरक्षित, सम्मानजनक और स्वाभिमानपूर्ण होगा। अब समय है जागने का, संगठित होने का और राजपा के साथ चलकर नया भारत बनाने का। इस अवसर पर अनेक महिला पुरुषों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया यथा राममिलन, रामदयाल, अमित कुमार, राम भजन रावत, नन्हा, रामू मौर्य, घिर्राऊ चौहान, मंसाराम रावत, मनीराम रावत आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया।