रावण दहन कार्यक्रम के सफल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार
ललितपुर।
*पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा आगामी दशहरा पर्व के दृष्टिगत रावण दहन स्थल का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल व आयोजक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।*
*नवदुर्गा त्योहार के दृष्टिगत दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल गोविन्द सागर बांध का निरीक्षण कर सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।*
दिनांक 30.09.2025 को पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक द्वारा आगामी दशहरा पर्व के दृष्टिगत कोतवाली ललितपुर क्षेत्रान्तर्गत रावण दहन स्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रावण दहन कार्यक्रम के सफल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारीगण एवं आयोजकों को प्रदान किए गए।
निरीक्षण के दौरान रावण दहन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, अग्निशमन व्यवस्था तथा मेडिकल सहायता की उपलब्धता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात महोदय ने आगामी दुर्गा नवमी एवं विजयादशमी पर्व के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर विसर्जन स्थल गोविन्द सागर बांध का निरीक्षण किया गया ।
*निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, गोताखोरों की उपलब्धता, जल पुलिस की तैनाती आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।*
*इस दौरान उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों, क्षेत्राधिकारीगण एवं नगर निकाय के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विसर्जन मार्गों पर किसी भी प्रकार की रुकावट न हो, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए एवं हर विसर्जन स्थल पर पुलिस, पीएसी, होमगार्ड तथा महिला पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।*