रामचरित मानस पाठ के साथ होगा ‘कर्मभूमि’ पत्रिका का विमोचन

रामचरित मानस पाठ के साथ होगा ‘कर्मभूमि’ पत्रिका का विमोचन

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रमोद सिन्हा

गाज़ीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय मलिकपूरा, गाज़ीपुर में दो दिवसीय शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गूंज रहेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ 17 अक्टूबर 2025, दिन शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से सनातनी परम्परा के वाहक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित “श्री राम चरित मानस” का सस्वर अखण्ड पाठ से होगा। मानस पाठ का समापन विधि विधान के साथ वैदिक परम्परानुसार दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न में हवन पूजन के साथ सम्पन्न होगा। इस आध्यात्मिक आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं आदर्श मूल्यों के प्रति छात्र-छात्राओं में श्रद्धा एवं प्रेरणा का भाव जागृत करना है। हवन पूजन पूर्ण होने के बाद महाविद्यालय सभागार में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘कर्मभूमि’ का विमोचन’ सम्पन्न होगा। तदोपरांत महाविद्यालय एवं महर्षि विश्वामित्र कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में “ग्रामीण भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों के निर्माण में स्थानीय अभिभावकों का योगदान” विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न होगी। डॉ. ज्ञान प्रकाश वर्मा, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, वाराणसी के संरक्षकत्व में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. धनमंगला राय, पूर्व महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. हरिकेश सिंह, पूर्व कुलपति, जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, प्रो. संजीव कुमार, कुलपति, महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आज़मगढ़, प्रो. राजशरण शाही, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं पारस नाथ राय, प्रबंधक, शबरी महाविद्यालय, सिखड़ी गाज़ीपुर होंगे। आयोजक प्राचार्य प्रो. दिवाकर सिंह ने बताया कि इस संयुक्त आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के प्रति सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना तथा सांस्कृतिक चेतना और शैक्षणिक विमर्श के समन्वय से समाज में जागरूकता फैलाना है।