रमजान व होली त्योहारों को लेकर थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। रमजान व होली त्योहारों को लेकर थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक हरगांव सीतापुर ---- हरगांव थाना परिसर में पवित्र पर्व रमजान व होली के पावन पर्व पर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों की एक बैठक पीस कमेटी के व्दारा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को हरगांव थाना प्रांगण मे आयोजित बैठक मे रमजान और होली को लेकर नगर एव ग्रामीण अंचल के संभ्रांत नागरिको से आने वाले त्योहार शान्तिपूर्ण मनाने के लिए थाना प्रभारी.निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने अनुरोध किया। साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि कही कोई समस्या है तो खुलकर बताये ताकि समय रहते निराकरण किया जाए। थाना प्रभारी.निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने सभी से हर्षोल्लास पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। इस अवसर पर नगर पंचायत हरगांव अध्यक्ष गफ्फार खान, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल सभासद, प्रधान, अमित सिंह, अनुपम सिंह, सरदार हरदेव सिंह, गन्ना समित के डायरेक्टर समरू सिंह, सहित भारी संख्या में बीडीसी सदस्य, और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।