दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा एवं निर्माण करने का ज्ञापन सौपा सिटी मजिस्ट्रेट को
निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।कस्बा थाना डकोर के रहने वाले दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा एवं निर्माण किये जाने का ज्ञापन पीड़ित पक्ष के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच सिटी मजिस्ट्रेट देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। कस्बा व थाना डकोर निवासी तकीम खान, इरफान खान, शमीम, नसीम, नसीर, आफताब, अब्दुल शाकिर, नसीम, शाहिद ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया है कि सभी लोगों के प्लाट मय रजिस्ट्री के खसरा नम्बर-1309/1 जो कि ग्राम डकोर मौजा डकोर तहसील उरई में स्थित है।इन सब प्लाटों के लिए एक मुख्य रास्ता 20 फुट का जो सभी के प्लाटों को जोड़ता है। उसी रास्ते पर गांव के ही मुश्ताक पुत्र मेंहदी, अकबर पुत्र मेंहदी, हफीज पुत्र मुश्ताक ने दबंगई के चलते बगैर रजिस्ट्री के ही 1309/1 की मुख्य रास्ता पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है जिससे हम लोगों रास्ता पूरी तरह से बंद हो गयी है तथा प्लाट वालों का आवागमन भी बंद हो गया है।ग्रामीणों ने बताया कि उक्त प्रकरण की जांच भी लेखपाल द्वारा हो चुकी है जिसमें 1309/1 में कब्जाधारी का कोई अंश नहीं पाया गया है फिर भी दबंगों ने जबरन अवैध कब्जा कर लिया है और निर्माण कार्य जारी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जांच करवाकर अवैध कब्जा हटवाया जाये तथा चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाया जाये।