महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा व पीढ़ित को त्वरित न्याय हेतु महिला जनसुनवाई 6नवम्बर को
महिला उत्पीड़न की घटनाओं में मिलेगा त्वरित न्याय: सदस्या, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग
अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह ने अवगत कराया है कि महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा व पीढ़ित को त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु श्रीमती अर्चना पटेल,सदस्या, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा दिनांक 06 नम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे विकास भवन में महिला जनसुनवाई की जाएगी और इसके उपरान्त द्वितीय सत्र में जनचौपाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिलाओं के अधिकारों व सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। शिकायतकर्ताओं को सूचित किया गया है कि वे अपने साथ शिकायती प्रार्थना पत्र, मोबाइल नम्बर, आईडी प्रूव आधारकार्ड आदि की छायाप्रति अवश्यक लायें।