मडावरा में शुक्रवार को छह घंटे गुल रहेगी बिजली वीसीबी मशीनें बदली जाएंगी
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के मडावरा उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ठप रहेगी। इस दौरान विभाग द्वारा उपकेंद्र पर पुरानी वीसीबी वैक्यूम सर्किट ब्रेकर मशीनों को बदलकर नई मशीनें लगाने का कार्य किया जाएगा। विद्युत वितरण उपखण्ड-सप्तम के उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि 33/11 केवी उपकेन्द्र मडावरा पर मशीनों के आधुनिकीकरण और मरम्मत का कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते दिनांक 16 जनवरी 2026 को सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक क्षेत्र के सभी फीडरों की बिजली कटी रहेगी। विभाग ने बताया कि मशीनों के बदलने का कार्य पूर्ण होते ही आपूर्ति को जल्द से जल्द सुचारू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस सुधार कार्य के दौरान धैर्य बनाए रखें और बिजली से संबंधित जरूरी काम कटौती के समय से पहले या बाद में निपटा लें।