भारतीय नववर्ष के शुरुआत पर हिन्दू संगठनों ने निकाली यात्रा
निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।चैत्र मास के प्रथम दिन से भारतीय नवर्ष की शुरुआत हो जाती है साथ ही आज के दिन से चैत्र नवरात्रि भी प्रारंभ हो जाती है। आज भारतीय नववर्ष के शुभारंभ पर विभिन्न हिन्दू संगठनों के लोगों सैकड़ों की संख्या में ध्वज-पताकाओं के साथ शहर के जेल रोड़ ठडेश्वरी मंदिर से बाइक और चार पहियां वाहन के साथ जुलूस निकाला जो जिला परिषद होते हुए मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, अम्बेडकर चौराहा, अस्पताल गेट, शहीद भगतसिंह चौराहा होते हुए शहर के टाउन हाल मैदान में यात्रा समापन हुआ।इस दौरान समूह शहर को भगवा पताकाओं से सजाया गया था।