बेटियों ने दिखाया दम सोंरई टी-20 लीग में छतरपुर की टीम ने मारी बाजी

रोमांचक मुकाबले में अशोकनगर को 28 रनों से दी मात

बेटियों ने दिखाया दम सोंरई टी-20 लीग में छतरपुर की टीम ने मारी बाजी

निशा यादव बनीं 'प्लेयर ऑफ द मैच', झटके चार विकेट,, निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के मड़ावरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सोंरई स्थित सूर्योदय ग्राउंड पर आयोजित टी-ट्वेंटी प्रीमियम लीग में गुरुवार को महिला शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। बालिकाओं के बीच हुए महा-मुकाबले में छतरपुर की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए अशोकनगर को पराजित कर जीत का परचम लहराया। इस ऐतिहासिक मैच को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। उद्घाटन और उत्साह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शौर्य सिंह बुंदेला (सुपुत्र पूर्व राज्यमंत्री), मड़ावरा प्रधान प्रतिनिधि मयंक सोनी, वरिष्ठ समाजसेवी शिवशंकर मिश्रा व अन्य अतिथियों ने भूमि पूजन और फीता काटकर किया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि सोंरई जैसे ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाओं को खेल का मंच प्रदान करना गर्व की बात है। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल हमें विपरीत परिस्थितियों में धैर्य के साथ लड़ना सिखाता है। मैच का आंखों देखा हाल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी छतरपुर की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। निर्धारित 20 ओवरों में टीम ने 6 विकेट खोकर 126 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अशोकनगर की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और पूरी टीम महज 98 रनों पर सिमट गई। छतरपुर ने यह मुकाबला 28 रनों से अपने नाम कर लिया। निशा यादव का ऑलराउंड प्रदर्शन छतरपुर की जीत की सूत्रधार निशा यादव रहीं। उन्होंने न केवल बल्ले से 10 महत्वपूर्ण रन जोड़े, बल्कि अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम के 4 विकेट चटकाकर उनकी कमर तोड़ दी। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी जमकर सराहना हुई। इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, इंद्रपाल सिंह पाल, अरविंद मिश्रा, अनीत मिश्रा, उत्तम दुबे, अनमोल जैन सहित आयोजन समिति के शक्ति राजा परमार, आयुष मिश्रा व भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मैच में अंपायर की भूमिका मोहित सिन्हा और महेशचंद्र जैन ने निभाई, जबकि स्कोरिंग राजकुमार जैन ने की।