बड़े बाबा की ब्रहृमुहूर्त की महाआरती में उमड़े श्रद्धालु

बड़े बाबा की ब्रहृमुहूर्त की महाआरती में उमड़े श्रद्धालु

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की ब्रहृमुहूर्त की महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जगजीवन दास साहेब की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है। कडाके की ठंण्ड के बावजूद लखनऊ बाराबंकी, रामनगर, हैदरगढ़, रामसनेही घाट देंवा फतेहपुर आदि स्थानों से महाआरती में पंहुचे श्रद्धालुओं ने स्वामी जी की ड्योढ़ी पर माथा टेक कर रोजी रोजगार में बरकत एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है। तत्पश्चात महन्त विशाल दास, अमान दास, सोनी दास,फरहरी बाबा भोला दास से आर्शीवाद प्राप्त किया।