बड़े बाबा की जन्म जयन्ती के अवसर पर मेले का निरीक्षण करते हुए एस डी एम सिरौलीगौसपुर तेजश के पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत आदि

बड़े बाबा की जन्म जयन्ती के अवसर पर मेले का निरीक्षण करते हुए एस डी एम सिरौलीगौसपुर तेजश के पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत आदि

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।कोटवाधाम मेले की तैयारियों का जॉइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी तेजस के० व क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत ने निरीक्षण किया। निरीक्षण आगामी जन्म सप्तमी मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए किया गया। उपजिलाधिकारी ने मेला परिसर में चल रही तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 25 तारीख को होने वाले मेले की तैयारियां सुचारु रूप से चल रही हैं। उन्होंने आगामी सप्तमी मेले के लिए भी सभी संबंधित विभागों के समन्वय से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।निरीक्षण के दौरान पिछली बार की कमियों पर भी चर्चा की गई। उपजिलाधिकारी ने तालाब में गंदगी की समस्या को दूर करने और आवश्यक स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य सुचारु रूप से चल रहा है।उपजिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य सड़क पर पार्किंग बैरियर लगाने का निर्देश दिया, ताकि मेला परिसर में वाहनों का दबाव कम हो सके। इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेरिकेडिंग की व्यवस्था करने को कहा गया, जिससे वे कतारबद्ध होकर आसानी से प्रसाद चढ़ा सकें। इस अवसर पर लेखपाल प्रदीप, साहब प्रसाद और अन्य कई लोग मौजूद रहे।