फूड विभाग की लापरवाही से लोगों की सेहत पर संकट — नरेश स्वीट्स पर बढ़ा आक्रोश
निष्पक्ष जन अवलोकन
धीरेन्द्र कुमार
रायबरेली। शहर के सुपर मार्केट स्थित मशहूर नरेश स्वीट्स एक बार फिर चर्चा में है। ढोकला में कीड़ा निकलने का मामला सामने आने के बाद ग्राहकों में हड़कंप मच गया। ग्राहक ने न केवल इसकी शिकायत की बल्कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, ग्राहक ने जब ढोकला में कीड़ा निकलने की शिकायत की तो दुकान के कर्मचारी उल्टा उसी पर भड़क गए। लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब नरेश स्वीट्स की मिठाइयों या खाने में खराबी पाई गई हो। इससे पहले भी मिठाई में फफूँदी निकलने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जिनकी वीडियो तक वायरल हुई थी।
इसके बावजूद फूड विभाग और जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नरेश स्वीट्स ऊंची पहुंच और फूड विभाग की मेहरबानी पर चल रहा है। आए दिन शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्राहकों का कहना है कि नरेश स्वीट्स घटिया क्वालिटी के खानपान के लिए बदनाम हो चुका है, फिर भी प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। सवाल यह उठता है कि आखिर कब फूड विभाग ऐसे दुकानदारों पर सख्त कदम उठाएगा जो लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं?