“तबादला एक्सप्रेस बेअसर! डिघिया चौकी पर दो आरक्षी अब भी जमे—कारणों पर विभाग चुप”
निष्पक्ष जन अवलोकन
रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र की डिघिया चौकी एक बार फिर चर्चा में है। पुलिस अधीक्षक के हालिया तबादला आदेशों के बावजूद चौकी पर तैनात आरक्षी राजू सैनी और राहुल कुमार बिन्द अब भी अपनी तैनाती छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहे।
सूत्रों के अनुसार आरक्षी राजू सैनी का ऊंचाहार स्थानांतरण और राहुल कुमार बिन्द नसीराबाद का काफी पहले हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद वह डिघिया चौकी से रिलीव नहीं हो रहे। स्थानीय लोगों का सवाल है कि क्या ऊंची पहुंच के चलते उनका ट्रांसफर रुकवाया गया है या फिर विभागीय स्तर पर कोई ऐसा कारण है, जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा रहा।
चौकी क्षेत्र के आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों आरक्षी आम जनमानस का भरोसा जीतने में निस्तेज साबित हो रहे हैं। इससे क्षेत्र में तरह–तरह की चर्चाएं तेज हैं।
सबसे बड़ा सवाल यही है कि—
जब स्थानांतरण आदेश पहले ही जारी हो चुका है, तो तैनाती बदलने में इतनी देरी क्यों?
जब तक इसका जवाब नहीं मिलता और दोनों आरक्षी वहीं डटे रहते हैं, तब तक यह सवाल उठता रहेगा कि आखिर डिघिया चौकी पर ऐसा क्या है, जो तबादला एक्सप्रेस भी बेअसर कर दे रहा है।
स्थानीय लोग अब विभागीय स्पष्टता और कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं।