परिवार नियोजन जागरूकता हेतु ‘उम्मीद एक्सप्रेस’ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

परिवार नियोजन जागरूकता हेतु ‘उम्मीद एक्सप्रेस’ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

निष्पक्ष जन अवलोकन। ब्यूरो चीफ। जनपद में परिवार नियोजन के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा जागरूकता वाहन उम्मीद एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता वाहन जनपद के सभी विकास खंडों में भ्रमण कर परिवार नियोजन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करेगा तथा दंपतियों को उपलब्ध साधनों, सेवाओं एवं उनके लाभों की जानकारी सरल भाषा में प्रदान करेगा। चरणबद्ध एवं सुनियोजित रूप से संचालित कार्यक्रम जिलाधिकारी के निर्देशन में परिवार नियोजन कार्यक्रम को चरणबद्ध, सुनियोजित एवं लक्ष्य आधारित तरीके से संचालित किया जा रहा है, ताकि प्रत्येक पात्र परिवार तक सही जानकारी एवं सेवाएं समयबद्ध रूप से पहुंच सकें। आशा एवं एएनएम के साथ गहन संवाद परिवार नियोजन कार्यक्रम को और अधिक सशक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा आशा एवं एएनएम कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जमीनी स्तर पर आ रही चुनौतियों, जागरूकता के उपायों तथा प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सास–बहू सम्मेलन पर विशेष फोकस जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परिवार में निर्णय प्रक्रिया को सकारात्मक दिशा देने के लिए सास–बहू सम्मेलन को विशेष प्राथमिकता दी जाए, जिससे पीढ़ियों के बीच संवाद बढ़े और परिवार नियोजन को सामाजिक स्वीकृति मिले। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।