नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस टीम क्षेत्र में सक्रिय थी। इस दौरान पुलिस ने मु.अ.सं. 1281/24 धारा 137(2)/64 बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त संजू यादव (21 वर्ष) पुत्र अजय यादव, निवासी लेड़ियापुरा को गिरफ्तार किया। क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से वांछित चल रहा था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आलोक सिंह और कांस्टेबल सरवन कुमार शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।