धवा प्रीमियर लीग- नीलू के धमाके से मुड़िया की शानदार जीत धौरपुरा को हराकर ॐ साई राम क्रिकेट क्लब 8 विकेट से एकतरफा जीत अगले दौर में प्रवेश
पिपरिया प्रधान माखन पटेल ने 'मैन ऑफ द मैच' नीलू को किया पुरस्कृत
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के मड़ावरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धवा के मनरेगा क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही टी-20 प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में ॐ साई राम क्रिकेट क्लब मुड़िया ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए को 8 विकेट के भारी अंतर से हरा दिया। मुड़िया की इस एकतरफा जीत के हीरो नीलू रहे, जिन्होंने पहले गेंदबाजी और फिर नाबाद आतिशी पारी से मैच का रुख मोड़ दिया। मुख्य अतिथि पिपरिया ग्राम प्रधान माखन पटेल ने नीलू के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना। धौरपुरा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला पड़ा भारी मैच में धौरपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मुड़िया के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने धौरपुरा की टीम निर्धारित ओवरों में 82 रन ही बना सकी। मुड़िया की ओर से गेंदबाजी में नीलू ने कमान संभालते हुए एक महत्वपूर्ण विकेट चटकाया और विपक्षी टीम को बड़े स्कोर से रोक दिया। नीलू के 48 रनों से आसान हुई राह 83 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ॐ साई राम क्रिकेट क्लब मुड़िया की टीम ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। सलामी बल्लेबाज नीलू ने मैदान के चारों ओर चौकों की बौछार कर दी। उन्होंने नाबाद 48 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को महज 2 विकेट खोकर 86 रनों के विजयी लक्ष्य तक पहुँचा दिया। नीलू की बल्लेबाजी का आलम यह था कि धौरपुरा के गेंदबाज बेबस नजर आए। विजेता टीम को प्रधान ने दी बधाई पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथि पिपरिया प्रधान माखन पटेल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हार-जीत से बड़ा खेल भावना को बनाए रखना है। उन्होंने नीलू को उनकी शानदार मैच जिताऊ पारी के लिए ट्रॉफी प्रदान की। आयोजन समिति और धवा के समस्त ग्रामवासियों ने बताया कि टूर्नामेंट में आगे और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।