थाना राजापुर पुलिस टीम द्वारा 04 जुआरियों को जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर लाखन सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 रविन्द्र कुमार कटियार व उनकी टीम द्वारा आरोपी 1.दुर्विजय सिंह पुत्र कुशल सिंह 2. कुलदीप पुत्र रामगोपाल 3.अशोक सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासीगण बरूआ थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 4.वीरेन्द्र त्रिपाठी पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम तीरमऊ थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड 3450/-रु0 व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामा तलाशी से 1140/- रुपये सहित 03 अदद सिक्का सफेद धातु बरामद किये गये। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना राजापुर में 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम- 1.उ0नि0 रवीन्द्र कुमार कटियार थाना राजापुर 2.उ0नि0 राजकुमार राम 3.मुख्य आरक्षी दौलत सिंह 4.आरक्षी राहुल यादव