त्योहारों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम, अफसरों ने किया रनिया में फ्लैग मार्च

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
रनिया। आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व को लेकर कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत श्रीमान अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, क्षेत्राधिकारी यातायात समेत पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ एवं रिज़र्व पुलिस लाइन से पर्याप्त पुलिस बल के साथ कस्बा रनिया के संवेदनशील स्थानों व हाइवे रोड पर फ्लैग मार्च एवं पैदल गश्त निकाली गई। इस दौरान अफसरों ने आमजन को त्योहारों के दौरान पूरी तरह निश्चिंत रहते हुए प्रशासन पर भरोसा रखने की अपील की। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती व एरिया डोमिनेशन कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। अफसरों ने चौक-चौराहों का निरीक्षण भी किया और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। त्योहारों पर आम नागरिक सुरक्षित व शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मना सकें, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।