अनुरागिनी संस्था द्वारा ग्राम बरियापुर में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पोषण सामग्री वितरित
निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन कुठौंद (जालौन), जनपद की प्रमुख सामाजिक संस्था अनुरागिनी संस्था द्वारा जनपद के कुठौंद विकासखंड के ग्राम हर सिंगपुर एवं बरियापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से रियल जूस एवं नारियल तेल का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के बच्चों में पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के परियोजना समन्वयक प्रदुम सिंह द्वारा की गई। उन्होंने बच्चों को संतुलित आहार,साफ-सफाई और पोषण से जुड़े जरूरी विषयों पर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक साधारण परंतु संतुलित आहार बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाता है। रियल जूस और नारियल तेल जैसे उत्पाद न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं, बल्कि इनके नियमित उपयोग से बच्चों की ऊर्जा और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बबली सिंह ने अनुरागिनी संस्था और डाबर इंडिया लिमिटेड का आभार व्यक्त करते हुए कहा, हमारी प्राथमिकता है कि गांव के प्रत्येक बच्चे को बेहतर स्वास्थ्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। संस्था द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के प्रयास निश्चित रूप से बच्चों के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता और पोषण के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा भी दी। कार्यक्रम में बच्चों ने बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया। जूस और तेल पाकर बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता देखने को मिली। विद्यालय के शिक्षकों ने भी संस्था की इस पहल की सराहना की और बताया कि इस तरह के प्रयासों से बच्चों की उपस्थिति में भी सुधार आता है और उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय हरसिंगपुर की प्रधानाध्यापक श्रीमती मालती यादव सहायक अध्यापक, विनय प्रताप सिंह ,शिक्षा मित्र तिलक चंद्र प्राथमिक विद्यालय बरियापुर के प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक नारायण सिंह,