ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर शारदा नगर स्थित हनुमान मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब

ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर शारदा नगर स्थित हनुमान मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब

 निष्पक्ष जन अवलोकन। 

रोहित मिश्रा जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी

ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर शारदा नगर स्थित हनुमान मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब

लखीमपुर खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी थाना शारदा नगर क्षेत्र में ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर हनुमत भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा। शारदा नगर स्थित बालाजी मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई और आज सुबह से ही पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया स्थानीय निवासी रामलाल ने बताया वैसे तो प्रत्येक मंगलवार को यहां हजारों की संख्या में भक्त पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं और उनकी मन मांगी मुराद पूरी होती है। लेकिन जेष्ठ मास में प्रत्येक मंगल बड़ा मंगल माना जाता है जिसके चलते दूर-दूर से भक्ति मंदिर जाकर पूजा अर्चना करते हैं सुरेश कुमार ने बताया प्राचीन मंदिर होने के कारण यह आस्था का केंद्र बन गया है और बड़ी संख्या में लोक दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं वहीं थाना शारदा नगर प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य ने बताया प्रत्येक मंगलवार को मंदिर में काफी भक्तों की आमद के कारण सुरक्षा की व्यवस्था की जाती है और स्टाफ को ड्यूटी पर लगाया जाता है लेकिन ज्येष्ठ मास के मंगल बड़े मंगल होने के कारण दूर-दूर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं जिसको लेकर के पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाती है जिससे मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को कोई असुविधा न हो।