जिलाधिकारी चित्रकूट द्वारा पी०सी०एफ० कृषक सेवा केंद्र खोह, विकास खंड कर्वी चित्रकूट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
, निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।, जिलाधिकारी चित्रकूट पुलकित गर्ग, द्वारा पी०सी०एफ० कृषक सेवा केंद्र खोह, विकास खंड कर्वी चित्रकूट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उर्वरक बिक्री केंद्र प्रभारी राज कुमार उपस्थित रहे। उनके द्वारा बताया गया कि रबी अभियान 2025-26 में उर्वरक बिक्री केंद्र पर 162 मै० टन यूरिया, 75 मै०टन डी०ए०पी० तथा 25.600 मै०टन ए०पी०एस० का सम्भार प्राप्त हुआ है। उक्त उर्वरक बिक्री केंद्र पर माह अक्टूबर से अब तक 160.245 मै०टन यूरिया, 75 मै०टन डी०ए०पी०, तथा 25.600 मै० टन ए०पी०एस० का वितरण किया जाना बताया गया। पी०सी०एफ० कृषक सेवा केन्द्र खोह में दिनांक 30 दिसम्बर 2025 को 39 बोरी यूरिया उर्वरक का स्टाक उपलब्ध था, जिसको कुल 30 कृषको को टोकन वितरित कर उर्वरक दिया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में अब तक कुल 7051.590 मै०टन यूरिया एवं 7001 मै० टन डी०ए०पी० तथा 555 मै० टन ए०पी०एस० का वितरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में यूरिया उर्वरक की आपूर्ति शासन को 01 रैक यूरिया उर्वरक हेतु मांग पत्र प्रेषित किया गया है, जिसकी आपूर्ति अतिशीघ्र होने की संभावना है। जिलाधिकरी द्वारा सहकारी समितियों/उर्वरक बिक्री केन्द्रो में फार्मर रजिस्ट्री कराये गये कृषको को वरीयता के आधार पर उर्वरक दिये जाने के साथ ही सहकारी समितियों / उर्वरक बिक्री केन्द्रो पर उर्वरक लेने हेतु आने वाले कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के उपरान्त उर्वरक वितरित किये जाने हेतु कहा गया तथा कृषको को फार्मर रजिस्ट्री कराये जाने के संबन्ध में प्रेरित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम खोह में आयोजित फार्नर रजिस्ट्री कैम्प का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, राजत्य लेखपाल एवं पंचायत सहायक द्वारा फार्मर रजिस्ट्री की जा रही थी। समीक्षोपरान्त पाया गया कि ग्राम खोह ने कुल 669 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी है, जिनमें से कुल 348 किसानो की फार्मर रजिस्ट्री की जा चुकी है शेष 321 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अतिशीघ्र बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर ग्राम पाही के कृषक ईमाम सिद्दीकी, जो यूरिया खाद लेने आये हुए थे, उनकी फार्मर रजिस्ट्री करायी गयी। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित उप कृषि निदेशक एवं उपजिलाधिकारी कर्वी को निर्देशित किया गया कि जिला सहायक निबन्धक सहकारिता से समन्वय स्थापित करते हुये जिन समितियों पर उर्वरक बिक्री की जा रही है वहाँ पर फार्मर रजिस्ट्री का कैम्प लगवाया जाय, जिससे अधिक से अधिक कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री हो सके।