चौकी प्रभारी ने धार्मिक स्थलों की परखी सुरक्षा व्यवस्था

चौकी प्रभारी ने धार्मिक स्थलों की परखी सुरक्षा व्यवस्था

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन जगम्मनपुर (जालौन)पुलिस चौकी प्रभारी ने नवरात्रि ,ईद उल जुहा, रामनवमी त्योहारों के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों एवं ईदगाह व मस्जिदों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं जिम्मेदार लोगों से बातचीत की। रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी जगम्मनपुर में यमुना किनारे करन देवी मंदिर व पंचनद पर श्री बाबा साहब मंदिर परिसर में महाकाली मंदिर हिंदुओं की बड़ी आस्था के केंद्र हैं, वैसे तो वर्ष भर यहां पर श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है लेकिन हिंदू धार्मिक पर्वों के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ जुट जाती है। 30 मार्च हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा व नवरात्रि प्रारंभ से लेकर 6 अप्रैल रामनवमी तक यहां अनेक प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगे एवं श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ जुटने की संभावना है, इसी प्रकार ग्राम जगम्मनपुर में भी बड़ी माता मंदिर पर स्थानीय महिलाएं बड़ी संख्या में एकत्रित होकर देवी पूजा अर्चना करती है एवं जगम्मनपुर में ही मस्जिद ईदगाह पर ईद उल जुहा के अवसर पर मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नवाज अदा करेंगे ग्राम हुसेपुरा जागीर में भी मस्जिद पर मुस्लिम वर्ग के लोग एकजुट होकर नवाज अदा करते हैं इन सब हिंदू मुस्लिम त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने के लिए जगम्मनपुर चौकी प्रभारी अटल बिहारी ने चौकी स्टाफ के साथ समस्त धार्मिक स्थलों पर भ्रमण किया एवं वहां के जिम्मेदार लोगों से सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। अवसर पर चौकी प्रभारी अटल बिहारी ने बताया कि पुलिस व प्रशासन का उद्देश्य किसी भी धार्मिक कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाना होता है इसके लिए उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में रामपुरा थाना पुलिस व जगम्मनपुर पुलिस चौकी स्टाफ सतर्कता के साथ अपने कर्तव्य के प्रति संकल्पित है।