खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने श्याम नगर गौशाला का निरीक्षण किया

खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने श्याम नगर गौशाला का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने श्याम नगर गौशाला का निरीक्षण किया। बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी ने श्याम नगर गौशाला का निरीक्षण किया और गौमाता व गोवंशो को गुड़ दान कर उन्हें गुड खिलाया।इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी विकास सिंह, प्रधान प्रतिनिधि कुशमेश रावत की मौजूदगी में गौशाला के गोवंश की गिनती करायी गयी जिसमें 215 गोवंश पाये गये। खंण्ड विकास अधिकारी व पशुचिकित्साधिकारी द्वारा पशुओं को गुड दान किया गया।