कोहरे में सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस ने 4352 वाहनों पर चस्पा किए रिफ्लेक्टिव टेप शराबी ड्राइवरों पर कसा शिकंजा
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी सत्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' (1 जनवरी से 31 जनवरी) के क्रम में पुलिस ने टोल प्लाजा और नवीन गल्ला मंडी सहित विभिन्न चौराहों पर सघन चेकिंग की। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने अपनी टीम के साथ बीघाखेत टोल प्लाजा पर व्यावसायिक वाहनों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोककर उन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप चस्पा किए। अभियान के दौरान अब तक कुल 4352 वाहनों पर टेप लगाए जा चुके हैं, ताकि कोहरे के दौरान दृश्यता बनी रहे और पीछे से होने वाली टक्करों को रोका जा सके। इसके साथ ही, नववर्ष के दृष्टिगत एलाइट चौराहे पर 'ड्रिंक एंड ड्राइव' के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 5 चालकों के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस ने वाहन स्वामियों को सुरक्षित यात्रा के लिए लेन ड्राइविंग और हाई-लो बीम के सही प्रयोग के प्रति भी जागरूक किया।