कैंट क्षेत्र में गोलीकांड: युवक गंभीर घायल, युवती समेत दो आरोपी हिरासत में, आपराधिक इतिहास की जांच शुरू

गोरखपुर कैंट थाना क्षेत्र के सिंघड़िया में विवाद के दौरान चली गोली, युवक गंभीर घायल, युवती समेत दो आरोपी हिरासत में, CCTV जांच जारी।

कैंट क्षेत्र में गोलीकांड: युवक गंभीर घायल, युवती समेत दो आरोपी हिरासत में, आपराधिक इतिहास की जांच शुरू
सिंघड़िया इलाके में फायरिंग के बाद आरोपित युवती को ले जाती पुलिस

विभव पाठक /ब्यूरो चीफ

निष्पक्ष जन अवलोकन 

गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र के सिंघड़िया इलाके में मंगलवार शाम उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब फिजियो केयर सेंटर के पास युवकों के दो गुटों के बीच हुए विवाद के दौरान अचानक गोली चल गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए एम्स गोरखपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक युवती समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार शाम फिजियो केयर सेंटर के पास किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। इस विवाद में कुल पांच लोग शामिल थे, जिनमें चार युवक और एक युवती शामिल बताई जा रही है। मारपीट के दौरान एक युवक पर ईंट से हमला किया गया, जबकि कुछ लोग झगड़े को शांत कराने का प्रयास कर रहे थे।

इसी बीच विवाद में शामिल एक युवक ने अचानक पिस्तौल निकाल ली और लोगों को धमकाने लगा। आरोप है कि मौके पर मौजूद युवती ने उससे पिस्तौल लेकर अपने पास रख ली। कुछ ही देर बाद अचानक गोली चल गई, जो एक युवक के पेट में जा लगी। गोली लगते ही युवक मौके पर गिर पड़ा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके से युवती समेत दो लोगों को हिरासत में लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है। घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से एम्स गोरखपुर भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन के लिए घटनास्थल की घेराबंदी कर मोबाइल फोन, गोली के खोखे और अन्य महत्वपूर्ण सुरागों की तलाश की। बताया जा रहा है कि गोली चलने के समय मौके पर करीब 100 से अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि घटना की पूरी कड़ी स्पष्ट हो सके और यह पता लगाया जा सके कि गोली किसके हाथ से और किन परिस्थितियों में चली। प्रारंभिक जांच में हिरासत में ली गई युवती के आपराधिक इतिहास से जुड़े कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिसकी पुष्टि के लिए पुलिस रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।