कड़ाके की ठंड में सड़कों पर सो रहे लोगों को रैन बसेरों में ले गई नगर पालिका की टीमें

कड़ाके की ठंड में सड़कों पर सो रहे लोगों को रैन बसेरों में ले गई नगर पालिका की टीमें

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में जिलाधिकारी सत्यप्रकाश के निर्देशन में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद ने विशेष अभियान छेड़ दिया है। उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार के नेतृत्व में पालिका टीम ने बीती रात शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जिला अस्पताल और प्रमुख चौराहों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान खुले में सो रहे गरीब और असहाय लोगों को नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरों में शिफ्ट कराया गया। एसडीएम मनीष कुमार ने लोगों से अपील की कि वे ठंड से बचाव के लिए कोतवाली सदर और डाइट के सामने स्थित रैन बसेरों का उपयोग करें। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जो भी आश्रय लेने आए, उसका आधार कार्ड लेकर उसे तुरंत बिस्तर उपलब्ध कराएं। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस अभियान के लिए कुल 27 कर्मचारियों की दो टीमें (13 और 14 सदस्य) तैनात की गई हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ड्यूटी के दौरान कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित मिला या कार्य में लापरवाही बरती, तो उसके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रशासन और पालिका के कई अधिकारी मौजूद रहे।