एसपी ने पुलिस लाइन्स में ली परेड की सलामी व्यवस्थाएं सुधारने के दिए कड़े निर्देश

एसपी ने पुलिस लाइन्स में ली परेड की सलामी व्यवस्थाएं सुधारने के दिए कड़े निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। पुलिस अधीक्षक श्री मो. मुश्ताक ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली और पुलिस बल के अनुशासन, ड्रेस कोड और ड्रिल की गुणवत्ता को बारीकी से परखा। एसपी ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान उच्च स्तर का अनुशासन बनाए रखने की सीख दी। विभिन्न शाखाओं का स्थलीय निरीक्षण परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन्स की विभिन्न शाखाओं, जिनमें शस्त्रागार, परिवहन शाखा, भोजनालय, क्वार्टर गार्ड, कैंटीन और वर्दी स्टोर शामिल हैं, का भ्रमण किया। उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव और संसाधनों की स्थिति का जायजा लेते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। पीआरवी कर्मियों को दिया सेवा का मंत्र। यूपी-112 की गाड़ियों और उपकरणों के निरीक्षण के दौरान एसपी ने वायरलेस सेट, जीपीएस और मोबाइल की कार्यशीलता जांची। उन्होंने पीआरवी स्टाफ को निर्देशित किया कि आमजन के प्रति व्यवहार सदैव संवेदनशील और मददगार होना चाहिए। उन्होंने 'रिस्पॉन्स टाइम' को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। अर्दली रूम में समस्याओं का निस्तारण। एसपी ने अर्दली रूम लगाकर विभागीय शिकायतों और लंबित पत्रावलियों की समीक्षा की। उन्होंने पुलिसकर्मियों की निजी समस्याएं भी सुनीं और उनके तत्काल निराकरण के आदेश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मड़ावरा कृष्ण कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।