एसपी ने जनपद के सभी थानों पर गठित मिशन शक्ति केंद्र के प्रभारियों को सीयूजी नंबर किए वितरित
महिलाओं की सुरक्षा —जनपद की पुलिस की प्राथमिकता ।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि महिला सुरक्षा, सम्मान एवं त्वरित सहायता हेतु जनपद के सभी स्थानों पर मिशन शक्ति केंद्र सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं । महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी को सीयूजी नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे किसी भी आपात स्थिति, अपराध, छेड़छाड़, उत्पीड़न, हिंसा या संदेहजनक गतिविधि की स्थिति में महिलाएं सीधे संपर्क कर सकें । इसी दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया यदि किसी भी महिला या बालिका के साथ किसी प्रकार की असामाजिक या आपराधिक गतिविधि होती है अथवा कोई भी संदेहजनक व्यक्ति या घटना दिखाई देती है तो तुरंत मिशन शक्ति केंद्र के जारी किए गए सीयूजी नंबरों पर सूचना दें । आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। महिला सम्बन्धी अपराध के पंजीकृत अभियोगों की पीड़िता/वादिया उक्त सीयूजी नम्बर पर कॉल करके सम्बन्धित प्रकरण की प्रचलित विवेचनात्मक कार्यवाही के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकती है। _मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारियों को उपलब्ध/आवंटित सीयूजी नम्बर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने तथा थाना स्थानीय के सभी बोर्ड/पम्पलेट पर उक्त सीयूजी नम्बर को अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में वितरित सीयूजी नम्बर की सूची कोतवाली ललितपुर – 9454406960 जखौरा - 9454406966 जाखलौन - 9454406980,महिला थाना ललितपुर – 9454406984,तालबेहट - 9454406983,बार 9454406958,पूराकला – 9454406991 ,महरौनी - 9454406972 ,. बानपुर – 9454406987 ,सौजना - 9454406982 , मड़ावरा – 9454406995 , मदनपुर - 9454406961 ,. गिरार - 9454406975 , पाली - 9454406963 ,. नाराहट - 9454406964 , बालाबेहट - 9454406962 *