**उदवतनगर झील में अवैध शिकार का भंडाफोड़**
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । वन विभाग की बड़ी सफलता — प्रभागीय वन अधिकारी श्री आकाश दीप बधावन के नेतृत्व में एक आरोपी गिरफ्तार **बाराबंकी** वन्यजीव संरक्षण और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बाराबंकी वन प्रभाग द्वारा चलाए जा रहे कड़े व प्रभावी अभियान का एक और बड़ा परिणाम सामने आया है। प्रभागीय वनाधिकारी श्री आकाश दीप बधावन के दूरदर्शी नेतृत्व और सतर्क निगरानी में रामनगर रेंज की टीम को उदवतनगर झील में हुए अवैध शिकार के मामले में उल्लेखनीय सफलता मिली है। श्री बधावन की विशेष रणनीति और लगातार मॉनिटरिंग ने हाल के दिनों में वन अपराधों पर मजबूत शिकंजा कस दिया है।घटना का खुलासा ऐसे हुआ दिनांक 30 नवम्बर 2025 को सूचना मिली कि उदवतनगर झील में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध शिकार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही रामनगर रेंज की टीम बिना देर किए मौके पर पहुँची। झील के समीप पहुँचने पर टीम को कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागते हुए दिखाई दिए। भाग रहे व्यक्तियों में से एक के हाथ में एक बेखुर बत्तख (Gadwall) पाई गई। टीम ने पीछा किया, परंतु झील का घना व जलभराव वाला क्षेत्र होने के कारण आरोपी मौके से फरार हो गए।इस दौरान झील पर मौजूद एक व्यक्ति ने भाग रहे आरोपियों की तस्वीरें खींची थीं। रेंज टीम द्वारा फोटो को आसपास के ग्रामीणों को दिखाया गया, जिन्होंने संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कन्धईलाल पुत्र प्यारे, निवासी फुटहागंज, पोस्ट उदवतनगर, थाना दरियाबाद, तहसील सिरौली गौसपुर, जनपद बाराबंकी के रूप में की गई तुरंत शुरू हुई तलाश, 48 घंटे में गिरफ्तारी पहचान पुख्ता होने के बाद रेंज स्टाफ ने प्रभागीय वनाधिकारी श्री आकाश दीप बधावन के निर्देश पर गहन तलाश शुरू की। दिनांक 02 दिसम्बर 2025 को दोपहर लगभग 3:00 बजे अभियुक्त के घर पर दबिश दी गई और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।अभियुक्त के विरुद्ध वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 9, 39 एवं 51 के अंतर्गत वन अपराध संख्या 68/2025-26 पंजीकृत किया गया है। दिनांक 03 दिसम्बर 2025 को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम श्री मनोज कुमार यादव, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, रामनगर रेंज श्री सचिन कुमार, वन दरोगा, रामनगर रेंज श्री श्याम लाल, वन दरोगा, रामनगर रेंज **प्रभागीय वनाधिकारी श्री आकाश दीप बधावन का दूरदर्शी नेतृत्व — सफलता की कुंजी** **बाराबंकी** वन प्रभाग द्वारा चलाए जा रहे सतर्क गश्ती अभियान, तकनीक के प्रभावी उपयोग और जनसहयोग की नीति ने जिले में वन्यजीव सुरक्षा को एक नई दिशा दी है।प्रभागीय वनाधिकारी श्री आकाश दीप बधावन की कड़ी निगरानी और उनके द्वारा तैयार विशेष एक्शन प्लान के कारण वन रेंजों की टीमों का मनोबल बढ़ा है। लगातार मॉनिटरिंग, टीम वर्क और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई की नीति ने वन्यजीव संरक्षण को मजबूत आधार दिया है। उदवतनगर झील में अवैध शिकार की घटना पर जिस तेजी और पेशेवर तरीके से कार्रवाई की गई, वह श्री बधावन के नेतृत्व में वन विभाग की सक्रियता और प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है।बाराबंकी वन प्रभाग लगातार वन्यजीव संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी ऐसे सभी अपराधों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।