अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा पुलिस लाइन चित्रकूट में अधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को बीट व बीट पुस्तिका के बारे में विस्तृत रूप से पढ़ाया गया

अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा पुलिस लाइन चित्रकूट में अधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को बीट व बीट पुस्तिका के बारे में विस्तृत रूप से पढ़ाया गया
अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा पुलिस लाइन चित्रकूट में अधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को बीट व बीट पुस्तिका के बारे में विस्तृत रूप से पढ़ाया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह द्वारा पुलिस लाइन चित्रकूट में अधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को बीट व बीट पुस्तिका के बारे में विस्तृत रूप से पढ़ाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों को बीट किसे कहा जाता है,बीट पुस्तिका क्या होती है,पुलिस रेगुलेशन के पैरा 61 आरक्षी के कर्तव्यों एवं शक्तियों का वर्णन, पुलिस रेगुलेशन के पैरा -63 के अनुसार कानून व्यवस्था एवं अपराध पर नियंत्रण हेतु पुलिस हल्कों एवं बीट व्यवस्था में दिये गये निर्देशों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया गया तथा बीट अधिकारियों के कर्तव्य एवं अधिकार जैसे ग्राम प्रहरियों का दायित्व,सी-प्लान एप का उपयोग,बीट क्षेत्र में लाइसेन्स धारकों,पासपोर्ट धारकों,सम्भ्रान्त व्यक्तियों के नाम बीट बुक में दर्शाने,थाने पर प्राप्त सभी प्रकार के बीट सम्मन,नोटिस,वारण्ट, प्रार्थना पत्र जांच,चरित्र सत्यापन,विवेचना सम्बन्धित पासपोर्ट,तामिला,क्षेत्रीय त्यौहारों,हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों की चेकिंग, बीट क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन, संभावित विवादों के दृष्टिगत बीट सूचना अंकित कराने एवं ग्राम अपराध रजिस्टर नम्बर 08 जिसमें 1.गांव के प्रमुख व्यक्तियों और संसाधनों का विवरण,सामान्य अपराधों और मुकदमों का विवरण,अपराधियों की सजा और निगरानी,गंभीर अपराधों का विवरण,बीट पुस्तिका के भाग जिसमें भौगोलिक विवरण एवं समान्य जानकारी,बीट के ग्राम मोहल्लों के प्रमुख व्यक्तियों के नाम,विवाद,आपराधिक ठिकानों का विवरण,अपराध एवं अपराध नियंत्रण,अपराधियों की निगरानी/पतारसी/सुरागरसी,बी0पी0ओ0/बीट आरक्षी की कार्य डायरी के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया गया। इस दौरान आरटीसी प्रभारी निरीक्षक शिवमूरत यादव एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।