डीआईजी एस. चन्नप्पा का शहर में पैदल निरीक्षण, ट्रैफिक जाम पर दिखा सख्त रुख

गोरखपुर डीआईजी एस चन्नप्पा ने गिरधरगंज इलाके में पैदल निरीक्षण कर ट्रैफिक जाम की समस्याओं की समीक्षा की। दुकानों और वाहनों को सड़क से हटाने सहित कई निर्देश दिए।

डीआईजी एस. चन्नप्पा का शहर में पैदल निरीक्षण, ट्रैफिक जाम पर दिखा सख्त रुख
गिरधरगंज क्षेत्र में पैदल निरीक्षण करते डीआईजी एस. चन्नप्पा, एसपी सिटी अभिनव त्यागी और पुलिस टीम
डीआईजी एस. चन्नप्पा का शहर में पैदल निरीक्षण, ट्रैफिक जाम पर दिखा सख्त रुख

गोरखपुर। नगर की ट्रैफिक व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से गोरखपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) एस. चन्नप्पा ने शुक्रवार को गिरधरगंज क्षेत्र, कूड़ाघाट में पैदल निरीक्षण किया। उनके साथ एसपी सिटी अभिनव त्यागी, सीओ कैंट योगेंद्र सिंह और एम्स चौकी इंचार्ज संजय मिश्रा भी मौजूद रहे। लगभग तीन किलोमीटर लंबी इस पैदल गश्त के दौरान डीआईजी ने विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और स्थानीय गतिविधियों की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कई जगह अनियमितताएँ देखीं, जिन पर तत्काल मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सुधार के निर्देश दिए। विशेष रूप से गिरधरगंज सब्जी मंडी के बाहर फुटपाथ और सड़क पर लगने वाली दुकानों तथा सड़क किनारे अतिक्रमण की समस्या को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सड़क के किनारे कोई दुकान नहीं लगनी चाहिए और सब्जी मंडी की तरफ का हिस्सा पूरी तरह से साफ रहना चाहिए, ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो।

डीआईजी ने सड़क किनारे खड़ी होने वाली गाड़ियों पर भी सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वाहनों को सड़क के बिल्कुल किनारे नहीं, बल्कि कम से कम एक मीटर अंदर खड़ा किया जाए। इससे न केवल सड़क पर जाम की स्थिति कम होगी, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी घटेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पुलिसकर्मी नियमित रूप से ऐसे स्थलों पर निगरानी रखें, जहाँ जाम की स्थिति बनने की संभावना रहती है।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी एस. चन्नप्पा ने कहा, “ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई अहम बिंदुओं पर निर्देश जारी किए गए हैं। यदि कहीं भी जाम की स्थिति बनती है तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी चौराहे या व्यस्त मार्ग पर ट्रैफिक बाधित न हो।”

स्थानीय लोगों ने डीआईजी के इस अभियान की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे निरीक्षणों से क्षेत्र में ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण की समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण होगा। लोगों ने कहा कि पुलिस प्रशासन की सक्रियता से शहर की व्यवस्था में निश्चित रूप से सुधार देखने को मिलेगा।

डीआईजी का यह पैदल निरीक्षण संदेश देता है कि पुलिस विभाग शहर की समस्याओं को जमीनी स्तर पर समझकर उनका समाधान करने के लिए तत्पर और प्रतिबद्ध है।