निष्पक्ष जन अवलोकन राहुल शर्मा थाना हाईवे पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में 25 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार मथुरा। थाना हाईवे पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर 25,000 रुपये के इनामी शातिर अपराधी नेत्रपाल पुत्र दरियाव सिंह निवासी मांगरौल जाट थाना अछनेरा, आगरा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से चोरी गया सामान, नगदी, मोबाइल, सोने के जेवर, औज़ार, एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तारी पुष्पांजली उपवन से पाली खेड़ा जाने वाले रास्ते पर हुई। अभियुक्त पर चोरी, लूट, गैंगस्टर व एनडीपीएस एक्ट समेत 24 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नया मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।