स्व0 चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर ‘किसान सम्मान दिवस‘‘ एवं दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव का आयोजन ऑडिटोरियम हाॅल (पुलिस अधीक्षक आवास के सामने) , कर्वी -चित्रकूट में किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।स्व0 चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर ‘किसान सम्मान दिवस‘‘ एवं दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव का आयोजन जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ऑडिटोरियम हाॅल (पुलिस अधीक्षक महोदय आवास के सामने) , कर्वी -चित्रकूट में किया गया। गोष्ठी को सम्बोधिकत करते हुये देवी प्रसाद पाल मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट के द्वारा स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताया गया कि उनका जीवन किसानों के प्रति समर्पित रहा है तथा किसानों के हित में उनके द्वारा विशेष कार्य किये गये। कृषकों को मिलेट्स की खेती करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। गोष्ठी में महेन्द्र कोटार्य, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं भैरो प्रसाद मिश्र पूर्व सांसद बांदा/चित्रकूट , पंकज अग्रवाल अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक बांदा एवं आलोक पाण्डेय जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भी किसानों को मिलेट्स उत्पादन करने हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में स्व0 चौधरी चरण सिंह जी की चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा किसान सम्मान दिवस मे दीप प्रज्ज्वलन कर दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव मेला का षुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कुल 36 कृषकों को जनपद स्तर एवं 20 कृषक विकासखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम का विस्तृत विवरण उप कृषि निदेशक द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं एवं मिलेट्स के बारे बताया गया। पूर्व सांसद भैरोप्रसाद मिश्र जी द्वारा मिलेट्स के बारे में कृषक के मध्य जानकारी साझा की गई । जनपद के प्रगतिशील कृषकों द्वारा उनके सुझााव एवं अनुभवों को साझा किया गया तथा जनपद के मिलेट्स उद्यमी अरूण गुप्ता द्वारा मिलेट्स के विभिन्न व्यजंन के बारे मे जानकारी दी गयी। सुबोध टण्डन, श्रीअन्न् इन्टरप्रेन्योर नई दिल्ली द्वारा मिलेट्स के गुण एवं उनके व्यंजनों से लाभ के बारे में बताया गया। मेला में एफ0पी0ओ0, उद्यमी, जनपद के प्रतिष्ठित रेस्टोरेन्ट द्वारा मिलेट्स उत्पाद/व्यंजन के स्टाॅल लगाकर मिलेट्स उत्पादों (सांवा, रागी, बाजरा, एवं ज्वार) का प्रदर्शन एवं बिक्री की गयी तथा समस्त विभागों के स्टाॅल एवं प्रदर्शनी लगाये गये। समस्त अतिथियों द्वारा मेला एवं प्रदर्शनी का भ्रमण एवं अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में आर0पी0 शुक्ल जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पूषु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कर्वी एवं मऊ, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उपायुक्त मनरेगा, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सहित भारी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।