सांसद तनुज पुनिया ने अमित त्रिवेदी जिला महामंत्री को रामनगर विधानसभा क्षेत्र का विद्युत विभाग का प्रतिनिधि नियुक्त किया है

सांसद तनुज पुनिया ने अमित त्रिवेदी जिला महामंत्री को रामनगर विधानसभा क्षेत्र का विद्युत विभाग का प्रतिनिधि नियुक्त किया है

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। लोकसभा सदस्य सांसद तनुज पुनिया द्वारा रामनगर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग से संबंधित जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से कांग्रेस के जिला महासचिव अमित त्रिवेदी को विद्युत विभाग का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पत्र जारी करते हुए सांसद ने अमित त्रिवेदी को निर्देशित किया कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में विशेष रूप से सिंचाई से जुड़ी विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें तथा किसानों व आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाएं।साथ ही वे विद्युत विभाग से संबंधित बैठकों एवं कार्यक्रमों में सांसद प्रतिनिधि के रूप में सहभागिता निभाएंगे।उनकी नवनियुक्ति पर क्षेत्रीय लोगों एवं समर्थकों ने बधाई देते हुए सांसद तनुज पुनिया का आभार व्यक्त किया है।