शहर के प्रमुख बाजारों से हटाया जाएगा अतिक्रमण , अतिक्रमण न हटने पर होगी कार्रवाई।

शहर के प्रमुख बाजारों से हटाया जाएगा अतिक्रमण , अतिक्रमण न हटने पर होगी कार्रवाई।

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रमोद सिन्हा

गाजीपुर , आज नगर पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने विशेश्वरगंज चौराहे से मिश्र बाजार होते हुए थाना कोतवाली तक लाउडस्पीकर के माध्यम से समस्त दुकानदारों को बताया कि जो लोग रोड पर अतिक्रमण किए हुए हैं, उस अतिक्रमण को हटा ले नहीं तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत जमानियां मोड व रौजा तिराहे के दुकानदारों व रोड के पटरियों पर ठेले लगाने वालों को भी निर्देशित किया कि वह पटरी छोड़कर ठेला लगाए । नहीं तो उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी ने बताया कि यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है कि आने जाने वाले हमराहियों को कोई दिक्कत ना हो। इस मौके पर नगर पालिका ईओ तथा नगर पालिका कर्मचारी तथा एसपी सिटी, सीओ सिटी , सदर कोतवाल , तथा तमाम पुलिस कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।