विश्व श्रमिक दिवस पर पौधशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम में जागरूकता शिविर का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक राठ (हमीरपुर)। विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर राठ वन रेंज द्वारा क्षेत्र के धनौरी पौधशाला में श्रमिकों के सम्मान और उत्साहवर्धन हेतु वानिकी कार्यों में प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान श्रमिकों का हेल्थ परीक्षण, श्रमिक गोष्ठी, पौधशाला से संबंधित कार्य शिफ्टिंग, ग्रेडिंग व सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा सभी श्रमिक महिलाओं को स्टॉल, छाता, साफी, लाइट, पानी की बोतल और अन्य सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया। इस शिविर में मजदूरों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और सुरक्षित कार्यस्थलों के बारे में भी जागरूक किया गया। शिविर में मजदूरों को पौधशाला में काम करने के दौरान सुरक्षा उपायों और नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर क्षेत्रीय वनाधिकारी सतेंद्र सिंह राजावत, वन दरोगा सतीश चन्द्र, अमित कुमार वन दरोगा, अमित यादव, शोभाराम वन दरोगा, मुन्ना पूर्व प्रधान सहित वन विभाग राठ के अधिकारी कर्मचारी व समस्त श्रमिक उपस्थित रहे।