रेडक्रास केवल संगठन नहीं, मानवता का आंदोलन है-अखिलेन्द्र शाही

रेडक्रास केवल संगठन नहीं, मानवता का आंदोलन है-अखिलेन्द्र शाही

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 गांधी-शास्त्री जयंती पर रेडक्रास सम्मान समारोह आयोजित, समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

देवरिया। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर गुरुवार को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी देवरिया द्वारा विकास भवन स्थित गांधी सभागार में वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन रेडक्रास सोसाइटी देवरिया के सचिव अखिलेन्द्र शाही ने की, जबकि मुख्य अतिथि डीडीओ सुशील कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि डॉ. मिथिलेश सिंह रहे। इस अवसर पर रेडक्रास के उद्देश्यों के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों और सहयोगी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सुशील कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि रेडक्रास संगठन सेवा, सहयोग और मानवीय मूल्यों का प्रतीक है। इसके सदस्य जिस निष्ठा और अनुशासन से कार्य कर रहे हैं, उससे समाज को दिशा और प्रेरणा मिल रही है। सचिव डॉ. अखिलेन्द्र शाही ने कहा कि रेडक्रास केवल संगठन नहीं बल्कि एक आंदोलन है, जो मानवता के प्रहरी तैयार करता है। सेवा की भावना ही इस संस्था की पहचान है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से अपील की कि वे इस संस्था की गतिविधियों से जुड़कर सेवा कार्यों को और व्यापक बनाएं। डॉ. मिथिलेश सिंह ने कहा कि जब भी किसी संकट की घड़ी आती है, रेडक्रास के सदस्य सबसे पहले मदद के लिए सामने आते हैं। यही निस्वार्थ सेवा इसकी आत्मा है और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत भी है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों से समाज में सहयोग और विश्वास की भावना मजबूत होती है। कार्यक्रम का संचालन रविकांत मणि त्रिपाठी ने किया। समारोह में राजेश सिंह श्रीनेत, माधव सिंह, डॉ. भावना सिंहा, गिरिजेश मिश्र, ऋषिकांत मणि, हिमांशु सिंह, हिमांशु तिवारी, अनिल तिवारी, कैप्टन हरिकेश सिंह, देवेंद्र नाथ तिवारी, राणा प्रताप सिंह, कुंवर विजय सिंह, पीयूष अग्रवाल, संगीता सिंह, युवराज सिंह, दीपक मौर्या, लियाकत अहमद, सुमित मिश्रा, लालजी गुप्ता, उपेंद्र शाही, जावेद अहमद, वकील सिंह, तेजभान प्रसाद, सज्जाद अली, तारकेश्वर विश्वकर्मा, रामप्रवेश भारती सहित बड़ी संख्या में सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।