मुसमरिया - अटरिया कच्चे मार्ग को पक्का मार्ग (डामर रोड) बनाने की उठी मांग

मुसमरिया - अटरिया कच्चे मार्ग को पक्का मार्ग (डामर रोड) बनाने की उठी मांग

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)जनपद जालौन के विशाल जनसंख्या वाला गांव है मुसमरिया,जिसे चौरासी क्षत्रिय समाज की राजधानी भी कहा जाता है. गांव में अनेक नेता और जनसेवी कार्यरत हैं,उनके सतत प्रयासों के बावजूद जनप्रतिनिधि इस विशाल भूभाग और जनसंख्या वाले गांव की अनदेखी करते हैं. दुर्भाग्य से अभी भी ये आसपास के महत्वपूर्ण गाँवों से पक्के मार्गोँ से नहीं जोड़ा गया है.मुसमरिया और अटरिया के बीच का मार्ग कच्चा होने के साथ अत्यंत जर्ज़र और दुर्गम है. क्षेत्रीय विधायक, सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष से बार बार निवेदन करने एवं लिखित में देने के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है.प्रदेश सरकार व जिले के अधिकारियों द्वारा जनसेवा हेतु अनेकों पुरस्कार प्राप्त उत्साही,युवा समाजसेवी श्री रामकुमार जादौन ने अपने वरिष्ठ लोगों का सहयोग एवं आशीर्वाद लेकर इस मुहीम को आगे बढ़ाने और शीघ्र ही पूरा करवाने का संकल्प लिया है. उन्होंने अपने साथियों से मिलकर एक लिखित निवेदन जनपद जालौन के माननीय जिलाधिकारी महोदय को सौंपा है.शीघ्र कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी महोदय ने सभी नागरिकों को आश्वस्त किया है.मुसमरिया से स्वरूपपुर (पुरवा)तक एक अन्य कच्चे मार्गको पक्का बनवाने हेतु निवेदन दिया जा चुका है.शीघ्र ही क्षेत्र के विकास के संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर उन्हें लिखित में निवेदन सौंपेगा.