मड़ावरा ने बारोन को 6 विकेट से दी शिकस्त नाज बने मैन ऑफ द मैच
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के तहसील महरौनी अंतर्गत कुम्हेड़ी माँ अंजनी युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रथम जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। यह मैच बारोन और मड़ावरा की टीमों के बीच हुआ, जिसमें मड़ावरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। मैच का हाल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारोन की टीम निर्धारित 16 ओवरों में संघर्ष करती नजर आई और केवल 114 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मड़ावरा की टीम ने आक्रामक रुख अपनाया और मात्र 12वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नाज का ऑलराउंड प्रदर्शन मड़ावरा की जीत के हीरो नाज रहे, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके। उनके इस हरफनमौला खेल के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। मुख्य अतिथि ने किया शुभारंभ मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीपमाला कुशवाहा (राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मंच, अपना दल एस) ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उनके साथ महासचिव ललितपुर सोहनलाल निरंजन एवं अपना दल (एस) के अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे। समिति की उपस्थिति इस दौरान टूर्नामेंट के आयोजन से जुड़े प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें अध्यक्ष रामभरत निरंजन, राकेश निरंजन, नितेश निरंजन, दीपक निरंजन, बृजेंद्र टिकरया, मोनू निरंजन, हाकम परिहार, शंकर बिलावर, कुलदीप विदुआ, देशराज कुशवाहा, विशाल निरंजन, सतीश मिश्रा और अनिल निरंजन आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।