बलरामपुर में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न, पत्रकारिता की भूमिका पर हुआ सार्थक मंथन
निष्पक्ष जन अवलोकन। ब्यूरो चीफ बदरूजमा चौधरी। बलरामपुर सभागार में ग्रामीण पत्रकार संगठन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भव्य और गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले भर से आए पत्रकारों की उल्लेखनीय उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। सम्मेलन का उद्देश्य पत्रकारिता की सामाजिक जिम्मेदारी, लोकतंत्र में उसकी भूमिका और जमीनी मुद्दों को मजबूती से उठाने पर गंभीर मंथन करना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार पाठक ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जिसकी जिम्मेदारी केवल समाचार देने तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आवाज बनना भी है। उन्होंने कहा कि सच्ची पत्रकारिता वही है जो सत्ता से सवाल पूछे, अन्याय के खिलाफ खड़ी हो और गरीब, किसान, मजदूर व वंचित वर्ग की पीड़ा को प्रमुखता से सामने लाए। ग्रामीण पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्रा ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि एकजुट पत्रकार ही निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता कर सकते हैं। वहीं जिला उपाध्यक्ष बदरू जमा चौधरी ने कहा कि संगठन का उद्देश्य किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि सच के पक्ष में खड़ा होना है। पत्रकार साथियों ने आपसी संवाद के माध्यम से संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह, अमरेश प्रसाद, रंजीत यादव, विश्वनाथ, रणजीत सिंह, अरविंद मौर्य और संतोष दुबे सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। समारोह के दौरान सभी पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप डायरी, पेन और चादर भेंट कर पत्रकारों का उत्साहवर्धन किया गया। यह सम्मेलन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पत्रकारों के आत्ममंथन और संकल्प का मंच बना—जहां यह संदेश स्पष्ट रूप से उभरा कि जब पत्रकार का दिल बड़ा होता है, तभी वह निडर होकर गरीबों और पीड़ितों की सशक्त आवाज बन सकता है।