जिले के विकास के लिए कराए जा रहे निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही डीएम

जनहित से जुडे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुरक्षा एवं समयबद्धता से नहीं होगा समझौता : सदर विधायक

जिले के विकास के लिए कराए जा रहे निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही डीएम

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में आमजन की सुविधा यातायात सुरक्षा तथा विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार को जिलाधिकारी सत्य प्रकाश एवं विधायक सदर रामरतन कुशवाहा द्वारा एक साथ नगर क्षेत्र में संचालित प्रमुख निर्माण परियोजनाओं का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एन,एच,ए,आई झांसी द्वारा NH 44 पर कैलगुवा रोड पर निर्मित ओवर ब्रिज, सेतु निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में निर्मित शहजाद नदी के दीर्घ सेतु तथा जल निगम (शहरी) द्वारा नगर क्षेत्र आजादपुरा में कराए जा रहे पेयजल पाइप लाइन एवं सड़क पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया और कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों एवं आमजन पर पड़ने वाले प्रभाव की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान विधायक सदर ललितपुर रामरतन कुशवाहा ने कहा कि "जनता की सुविधा एवं सुरक्षा से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई, गुणवत्ता में कमी अथवा अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी विभाग आपसी समन्यय से समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े निर्माण कार्यों में समय-सीमा, गुणवत्ता एवं सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा" जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा कर जिला प्रशासन को अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए कराए जा रहे निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वाले अधिकारी और ठेकेदार के विरुद्ध कठोर प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्रवाई की जाएगी। अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत मा जिलाधिकारी, सदर विधायक के साथ सबसे पहले एन,एच,ए,आई झांसी (ओवर ब्रिज) पहुंचे, यहां उन्होंने निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए एनएच,ए,आई झांसी को निर्देशित किया गया कि ओवर ब्रिज के शेष सभी निर्माण कार्य अनिवार्य रूप से 15 जनवरी तक पूर्ण किए जाए। कार्य को दिन-रात (24×7) शिफ्ट प्रणाली में कराते हुए डेक स्लैब, एप्रोच रोड, रेलिंग, कैश बैरियर, सुरक्षा दीवारें, स्ट्रीट लाइट/हाई मास्ट लाइट, रोड मार्किंग, साइन बोर्ड, दिशा-सूचक संकेतक एवं वर्षा जल निकासी (ड्रेनेज सिस्टम) के समस्त कार्य मानक अनुसार शीघ्र पूर्ण किए जाएँ। इसके उपरांत वे सेतु निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में बनाए जा रहे शहजाद नदी के दीर्घ सेतु पर पहुंचे, यहां पर निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान सेतु निगम को निर्देश दिए गए कि दीर्घ सेतु का समस्त निर्माण कार्य शासन द्वारा स्वीकृत समय-सीमा के अंतर्गत अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए। निर्माण कार्य में प्रयुक्त समस्त सामग्री इस आईआरसी मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए। बरसात के पहले सेतु के पिलर, पाइल, बीम, डेक स्लैब एवं एप्रोच रोड का कार्य विशेष गुणवत्ता नियंत्रण के साथ कराते हुए सभी आवश्यक तकनीकी परीक्षण एवं अनुमोदन पूर्ण किए जाएँ। साथ ही, कार्यस्थल पर श्रमिकों की सुरक्षा हेतु हेलमेट, जैकेट, सुरक्षा जूते आदि सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाएँ, बैरिकेडिंग एवं चेतावनी संकेतक लगाए जाएँ तथा रात्रिकालीन कार्य हेतु पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पर्यावरणीय मानकों का पालन करते हुए धूल, ध्वनि एवं निर्माण मलबे का नियमानुसार निस्तारण तथा जलनिकासी व्यवस्था को तकनीकी दृष्टि से सुदृढ रखने के निर्देश दिए गए। शहर के आजादपुरा में जल निगम (शहरी) द्वारा कराए जा रहे पाइप लाइन एवं सड़क पुनर्निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान जल निगम (शहरी) को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करते हुए 48 घंटे के भीतर अस्थायी मरम्मत एवं निर्धारित अवधि में स्थायी सड़क पुननिर्माण अनिवार्य रूप से कराया जाए। खुदाई कार्य सीमित लंबाई में किया जाए, अन्य भूमिगत सेवाओं (बिजली, गैस, दूरसंचार) को क्षति न पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्यस्थल पर बैरिकेडिंग चेतावनी बोर्ड, प्रकाश व्यवस्था एवं वैकल्पिक मार्ग सुनिश्चित किए जाए, कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध ब्लैकलिस्टिंग सहित कठोर कार्रवाई की जाएगी। परियोजनाओं के निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने वर्णी कॉलेज में बीएलओ द्वारा किए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)- 2026 के कार्यों का जायजा लिया, उन्होंने एक एक कर सभी बीएलओ के फर्मों को देखा और उन्हें घर घर जाकर अधिक से अधिक फार्म 6 भरवाए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा, एनएचएआई, जल निगम शहरी, सूचना व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। -------------------------------------------------