गोरखपुर एयरपोर्ट पर नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का भव्य स्वागत

गोरखपुर एयरपोर्ट पर नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का आनंदनगर व क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।

गोरखपुर एयरपोर्ट पर नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का भव्य स्वागत
गोरखपुर एयरपोर्ट पर नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का आनंदनगर व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत।
गोरखपुर एयरपोर्ट पर नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का भव्य स्वागत

विभव पाठक 

निष्पक्ष जन अवलोकन 

गोरखपुर।

नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री माननीय पंकज चौधरी जी के गोरखपुर आगमन पर गोरखपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आनंदनगर सहित आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं, नारों और उत्साह के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

स्वागत समारोह में आनंदनगर चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जैसवाल जी, पूर्व विधायक बजरंगी सिंह जी, वरिष्ठ समाजसेवी परमात्मा अग्रहरि जी, मारवाड़ी युवा मंच आनंदनगर के अध्यक्ष अनुज चोखानी जी सहित नगर एवं क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, समाजसेवी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूरे वातावरण में जोश, उल्लास और संगठन के प्रति निष्ठा की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

कार्यकर्ताओं ने अपने अभिनंदन के माध्यम से यह संदेश दिया कि एक सच्चा कार्यकर्ता कभी पद या प्रतिष्ठा की अपेक्षा नहीं करता, बल्कि उसका उद्देश्य संगठन को मजबूत करना, विचारधारा की सेवा करना और जनता के हित में निस्वार्थ भाव से कार्य करना होता है। स्वागत के दौरान संगठनात्मक एकता और अनुशासन का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आनंदनगर चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जैसवाल जी ने कहा कि माननीय पंकज चौधरी जी का नेतृत्व संगठन को नई ऊर्जा और स्पष्ट दिशा प्रदान करेगा। उनके अनुभव, कार्यशैली और जनसेवा के प्रति समर्पण से कार्यकर्ताओं को निरंतर प्रेरणा मिलती रहेगी।

वहीं पूर्व विधायक बजरंगी सिंह जी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पंकज चौधरी जी का चयन संगठन की मजबूती, विस्तार और भविष्य की रणनीतियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पंकज चौधरी जी कार्यकर्ताओं के अभिभावक हैं और उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त होगा।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज का कार्यकर्ता बिना किसी स्वार्थ के पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ संगठन के लिए कार्य कर रहा है। गोरखपुर एयरपोर्ट पर हुआ यह स्वागत समारोह उसी निष्ठा और समर्पण का जीवंत उदाहरण है।

कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संगठन की नीतियों और विचारधारा के प्रति अपनी आस्था दोहराई तथा माननीय पंकज चौधरी जी के नेतृत्व में संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। स्वागत समारोह शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं संगठनात्मक मर्यादाओं के अनुरूप संपन्न हुआ।