जाहरवीर मंदिर पर हुआ भंडारा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

निष्पक्ष जन अवलोकन

जाहरवीर मंदिर पर हुआ भंडारा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बिल्सी। नगर के इस्लामनगर रोड स्थित जाहरवीर बाबा के मंदिर रविवार को माघ माह के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य लाभ अर्जित किया। यहां सबसे पहले बाबा के मंदिर में भक्तों ने भोग लगाया और उसके बाद कन्याओं को सहभोज कराया। उसके बाद प्रसाद का वितरण शुरु किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्तिरस में सराबोर रहा। श्रद्धालुओं ने जाहरवीर बाबा के भजन गाए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। दूर-दराज से आए भक्तों ने बाबा के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजन को सफल बनाने में नवनीत उपाध्याय, सुरेश सागर, सैंकी, विनीत उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय सहित अन्य श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा। आयोजकों ने बताया कि माघ माह में भंडारे का विशेष महत्व है, इसी को लेकर हर वर्ष श्रद्धालुओं के सहयोग से यह आयोजन किया जाता है।