हिस्ट्रीशीटर भूमाफिया से मिलीभगत में डिघीया चौकी इंचार्ज निलंबित — पुलिस की छवि धूमिल करने पर एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

हिस्ट्रीशीटर भूमाफिया से मिलीभगत में डिघीया चौकी इंचार्ज निलंबित — पुलिस की छवि धूमिल करने पर एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

निष्पक्ष जन अवलोकन 

रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डिघीया चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक भारत सिंह तोमर को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर हिस्ट्रीशीटर व भूमाफिया राही निवासी अमन जयसवाल से मिलीभगत कर अवैध धन लाभ कमाने और पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

सूत्रों के अनुसार, राही क्षेत्र के मलिन का पुरवा तिराहे पर निर्मला देवी पत्नी प्रेम शंकर के मकान पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसमें उपनिरीक्षक भारत सिंह तोमर की संलिप्तता पाई गई। जांच क्षेत्राधिकारी नगर रायबरेली द्वारा की गई, जिसमें आरोप सही पाए गए।

क्षेत्राधिकारी नगर की आख्या दिनांक 25 अक्टूबर 2025 के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उपनिरीक्षक भारत सिंह तोमर की भूमाफिया अमन जयसवाल से नजदीकी एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। उनके इस आचरण को विभागीय अनुशासनहीनता और राजकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए "उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की (दण्ड और अपील) नियमावली-1991" के नियम 17(1)(क) के तहत उन्हें निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और चर्चा है कि आगे और भी अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।