सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करने वाले राहवीर को मिलेगा 25 हजार का इनाम एसपी

सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करने वाले राहवीर को मिलेगा 25 हजार का इनाम एसपी

निष्पक्ष जन अवलोकन। ललितपुर। ललितपुर। जनपद में 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में जिले के विभिन्न थानों द्वारा जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों और वाहन चालकों को सुरक्षा के मंत्र दिए जा रहे हैं। गोल्डन ऑवर में मदद करने पर सम्मान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सड़क दुर्घटना के शुरुआती 60 मिनट (गोल्डन ऑवर) बेहद कीमती होते हैं। यदि कोई व्यक्ति घायल को इस दौरान अस्पताल पहुँचाता है, तो उसे 'राहवीर' के रूप में सम्मानित किया जाएगा। ऐसे मददगार व्यक्ति को ₹25,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जो जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद सीधे बैंक खाते में भेजा जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मदद करने वाले व्यक्ति को पुलिस पूछताछ या किसी भी कानूनी उलझन से पूरी तरह सुरक्षित रखा जाएगा। यातायात नियमों के पालन की अपील जनचौपाल के माध्यम से पुलिस ने ग्रामीणों को निम्नलिखित नियमों के पालन की शपथ दिलाई: हेलमेट और सीट बेल्ट: दोपहिया वाहन पर दोनों सवारियों के लिए हेलमेट और कार में सभी के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य है। कोहरे में सावधानी: वर्तमान में कोहरे को देखते हुए वाहनों की गति धीमी रखने, हेडलाइट/फॉग लाइट का प्रयोग करने और रिफ्लेक्टर लगाने की सलाह दी गई। नशा और ड्राइविंग: पुलिस ने सख्त चेतावनी दी कि 'ड्रिंक एंड ड्राइव' न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि जानलेवा भी है। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे रॉन्ग साइड ड्राइविंग न करें और तीन सवारी बैठने से बचें। इस दौरान विभिन्न थानों के थाना प्रभारी और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।