संदिग्ध हालात में पूर्व प्रधान को गोली लगी, जिला अस्पताल रेफर

निष्पक्ष जन अवलोकन ब्यूरो अनिल कुमार मौदहा (हमीरपुर) । मौदहा कोतवाली क्षेत्र के चकदहा गांव में रविवार शाम एक पूर्व प्रधान को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान बोधन यादव को परिजनों ने तत्काल मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल बोधन यादव ने बताया कि घटना के समय वह चारपाई पर बैठे थे। पास में रखी उनकी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक अचानक चल गई, जिससे गोली उनके कंधे में जा लगी। वहीं घायल के भाई तेज सिंह ने बताया कि हाल के दिनों में इलाके में चोरी की घटनाओं की चर्चा है, इसी कारण परिवार सुरक्षा के लिए बंदूक पास ही रखता था। उन्होंने कहा कि हादसा इसी दौरान हुआ और गोली गलती से चल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौदहा कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि घायल के बयान दर्ज किए गए हैं और फिलहाल इसे दुर्घटना बताया जा रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। घटना के बाद से गांव में सनसनी का माहौल है।